वो फिल्में जिन्हें अनबन के चलते कभी नहीं मिली फिल्मी पर्दें पर जगह

फिल्मों का टीजर, पोस्टर रिलीज होने के बाद से ही सुर्खियां बटोरने लगता है. लोग इसका ब्रेसब्री से इंतजार करने लगते हैं. लेकिन क्या हो अगर वो फिल्म रिलीज ही न हो.

कई फिल्में ऐसी हैं जो सिनेमाघरों तक का अपना सफर कभी पूरा नहीं कर पाती हैं. निर्माताओं के साथ कलाकारों की बात न बनना इसका सबसे आम कारण है. आइए, जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जो कास्टिंग या अनबन के कारण ठंडे बस्ते में चली गईं.

शाहिद कपूर पहली बार अनीस बाज्मी की कॉमेडी फिल्म में काम करने जा रहे थे. हालांकि, इसकी शूटिंग शुरू होने से पहले ही फिल्म ठप हो गई.

एक साथ दो दो

शाहिद फिल्म की स्क्रिप्ट से असंतुष्ट थे और इसमें कुछ बदलाव चाहते थे, जिसके लिए बाज्मी तैयार नहीं थे.  इसके बाद शाहिद फिल्म से बाहर हो गए.

नितेश तिवारी की 'रामायण' लंबे समय से चर्चा में है. इसमें रणबीर कपूर के राम, आलिया भट्ट के सीता और यश के रावण की भूमिका में नजर आने की चर्चा थी.

रामायण

कुछ समय पहले खबर आई कि फिल्म के निर्माता मधु मंटेना और नमित मल्होत्रा में तकरार आ गई है. फिल्म का भविष्य अधर में है.

'इंशाल्लाह' ऐसी फिल्म है, जो बिना बने ही खूब सुर्खियों में रही. इस फिल्म से आलिया भंसाली फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली थीं. उनके साथ फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान नजर आने वाले थे. 

इंशाल्लाह

फिल्म का भव्य सेट भी तैयार था, लेकिन सलमान और भंसाली में झगड़ा हो गया और फिल्म ठप हो गई.

कुछ साल पहले करण ने 'दोस्तान 2' की घोषणा की थी. इस फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए करण ने कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर का नाम तय किया था.

दोस्ताना 2

इसके बाद कार्तिक और करण में खटपट की खबरें सामने आईं और कार्तिक फिल्म से बाहर हो गए.