जिस उम्र में बॉलीवुड स्टार्स एक्टिंग से ब्रेक लेते हैं या इंडस्ट्री छोड़ने के बारे में सोचना शुरू करते हैं, उस उम्र में बोमन ईरानी ने बॉलीवुड में कदम रखा.
Courtesy : Instagram
2 दिसंबर 1959 को जन्मे बोमन ने जन्म से 6 महीने पहले ही पिता को खो दिया था और उनकी मां ने उन्हें अकेले ही पाला.
Courtesy : Instagram
डिस्लेक्सिया को हराकर बोमन ने न सिर्फ अपना करियर बनाया बल्कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बतौर एक्टर खुद को स्थापित किया है
Courtesy : Instagram
बोमन ने अपनी शुरुआत वेटर की नौकरी से की. उन्होंने दो साल ताज महल पैलेस एंड टॉवर्स में वेटर का काम किया.
Courtesy : Instagram
बोमन को हमेशा से फोटोग्राफी का भी शौक रहा. 32 की उम्र तक उन्होंने फोटोग्राफी की और फिर थिएटर से जुड़ गए.
Courtesy : Instagram
बोमन ने 42 साल की उम्र में 2001 से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की.
Courtesy : Instagram
बोमन ने 3 इडियट्स, पेज 3, वक्त, ब्लफमास्टर, लगे रहो मुन्ना भाई, खोसला का घोसला, डॉन, और रनवे 34 जैसी फिल्मों में काम किया है.