कैरी मिनाटी ने पैशन के लिए छोड़ दिया था स्कूल 

आज के समय में कैरी मिनाटी यूट्यूब और सोशल मीडिया की दुनिया का बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं.

कैरी मिनाटी का असली नाम अजय नागर है. वह हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले हैं.

एक समय था जब अपने पैशन को फॉलो करने के लिए कैरी ने इंटरमीडिएट की परीक्षा भी छोड़ दी थी.  

कैरी जब इंटरमीडिएट में थे तो इकॉनॉमिक्स का पेपर खराब चला गया. पढ़ाई से ज्यादा यूट्यूब की तरफ रुझान के चलते उन्होंने एग्जाम ही छोड़ दिया. इसके बाद वह कभी स्कूल नहीं गए.

कैरी मिनाटी ने महज 15 साल की उम्र में अपना पहला यूट्यूब चैनल शुरू किया था. हालांकि तब वह ज्यादा सफल नहीं हुए.

असफलता से हार ना मानते हुए कैरी ने इंटर की परीक्षा छोड़ने के बाद कैरी देओल नाम से एक नया यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया.

इस चैनल पर वह कई स्टार्स की मिमिक्री करने लगे. धीरे-धीरे उनके फॉलोअर्स बढ़ते गए.

कैरी को असल मायनों में पहचान तब मिली थी जब कुछ साल पहले उन्होंने जानेमाने यूट्यूबर को रोस्ट किया. इसके बाद उनके सब्सक्राइबर्स तेजी से बढ़े.

कैरी आज भारत के जान-माने यूट्यूबर्स में एक हैं. फिलहाल उनके दो चैनल चलते हैं. एक कैरी मिनाती के नाम से, वहीं दूसरा चैनल Carryslive के नाम से.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैरी सालाना 40-50 लाख रुपए तो सिर्फ यूट्यूब के जरिए कमाते हैं. इसके अलावा वह अपने चैनल पर ब्रांड्स का प्रमोशन करके भी मोटी कमाई करते हैं.