Celebs जिनके ट्रांसफॉर्मेशन ने हमें चौंकाया

आजकल के समय में हर कोई हेल्दी रहना चाहता है. कई ऐसे सेलेब्स हैं जो पहले बहुत मोटे या हेल्दी थे लेकिन आज बिलकुल फिट हैं.

भारती ने 10 महीने में 16 किलो वजन घटाकर अपने नए रूप से सभी को चौंका दिया.


भारती सिंह

शहनाज जोकि बिग बॉस 13 में काफी मोटी थीं आज बिलकुल फिट हैं. शहनाज ने 6 महीने में 13 किलो वजन घटाया.

शहनाज गिल

अनीता ने प्रेग्नेंसी के टाइम काफी वेट गेन किया था. लेकिन अब वो बिल्कुल फिट हैं.


अनीता हसनंदानी


अविका ने लॉकडाउन के समय काफी वजन घटाया.





अविका गौर

श्वेता की खूबसूरती के आगे सब फीके हैं. श्वेता ने 10 किलो वजन घटाया है.

श्वेता तिवारी

कपिल जिन्हें लोग मोटा कहकर चिढ़ाते थे उन्होंने अपने नए रूप से सबको हैरान कर दिया.

कपिल शर्मा

राम कपूर की वेट लॉस जर्नी से हर कोई इंस्पॉयर और शॉक रह गया.

राम कपूर