image

‘तुम तो ठहरे परदेसी’ गाने से पॉपुलर हुई थीं चित्रांगदा सिंह  

gnttv com logo
image

चित्रांगदा सिंह का जन्म 30 अगस्त 1976 में राजस्थान के जोधपुर में हुआ था.

gnttv com logo

-------------------------------------

image

चित्रांगदा सिंह आर्मी अफसर की बेटी हैं और उनके भाई दिग्विजय सिंह गोल्फर हैं.

gnttv com logo

-------------------------------------

image

अभिनेत्री ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज से होम साइंस में ग्रेजुएशन किया है. कॉलेज के दिनों से ही चित्रांगदा मॉडलिंग करने लगी थीं.  

-------------------------------------

image

एक्ट्रेस को सबसे पहले पॉपुलैरिटी अल्ताफ रजा के पॉपुलर एल्बम तुम तो ठहरे परदेसी’ से मिला था.

-------------------------------------

image

चित्रांगदा सिंह ने फिल्मों में आने से पहले ही गोल्फर ज्योति रंधावा से शादी कर ली थी. करीब 13 साल बाद इनकी शादी साल 2014 में टूट गई.

-------------------------------------

image

कहते हैं कि चित्रांगदा ने जब फिल्मों में काम करने का फैसला किया तभी इनके रिश्ते में दरार आनी शुरू हो गई थी.  

-------------------------------------

image

चित्रांगदा का एक बेटा है जोरावर रंधावा, जो चित्रांगदा के साथ ही रहता है.

-------------------------------------

image

चित्रांगदा सिंह ने सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ से डेब्यू किया, पहली ही फिल्म से एक्ट्रेस पॉपुलर हो गई थीं.

-------------------------------------