पंजाबी सिंगर और म्यूजिक कंपोजर दलेर मेहंदी 56 साल के हो गए हैं.
उन्होंने 'तुनक तुनक तुन’, ‘सजन मेरे सतरंगिया’, ‘बोलो ता रा रा’, ‘जियो रे बाहुबली’, ‘ना ना ना ना ना रे’ जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं.
दलेर मेहंदी के माता-पिता ने डाकू दलेर सिंह के नाम उनका नाम दलेर सिंह रखा था.
11 साल की उम्र में दलेर मेहंदी ने सिंगिंग सीखने के लिए अपना घर छोड़ दिया.
13 साल की उम्र में दलेर मेहंदी ने 20 हजार लोगों के सामने अपनी पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी थी.
साल 2019 में सिंगर ने गायिकी के साथ-साथ राजनीति में भी हाथ अजमाया. वह बीजेपी पार्टी के जरिए इस जर्नी की शुरुआत कर चुके हैं.
दलेर मेहंदी का विवादों से गहरा नाता रहा है. दलेर मेहंदी मानव तस्करी (कबूतरबाजी) मामले में 2 साल की सजा भी काट चुके हैं.
दलेर ने दो शादियां की हैं. पहली शादी अमरजीत मेहंदी से हुई थी. उनकी दूसरी शादी आर्किटेक्ट और सिंगर तरनप्रीत से हुई है.