मल्टी टैलेंटेड सिंगर ध्वनि भानुशाली आज यानी 22 मार्च को अपना जन्मदिन मना रही हैं.
बहुत कम समय में अपनी मेहनत, इच्छाशक्ति और प्रतिभा के दम पर उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में वो जगह बनाई है, जहां तक पहुंच पाना आसान नहीं होता.
इशारे तेरे गाने के साथ पॉप की दुनिया में प्रवेश करने वाली ध्वनि वास्ते गाने के लिए यूट्यूब पर एक बिलियन व्यूज पाने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय पॉप स्टार हैं.
वैसे म्यूजिक इंडस्ट्री में ध्वनि भानुशाली को जल्द मिलने वाली कामयाबी को लेकर बहुत आश्चर्य की बात भी नहीं.
मुंबई में ही पली-बढ़ी ध्वनि के पिता विनोद भानुशाली गुलशन कुमार की टॉप म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के ग्लोबल मार्केटिंग एंड मीडिया पब्लिशिंग के प्रेसिडेंट हैं.
इसी के साथ ध्वनि के दादा का भी संगीत से गहरा रिश्ता रहा है. वह संगीत के पुजारी कहे जाते हैं.
ऐसे में कह सकते हैं कि ध्वनि को संगीत का हुनर विरासत में मिला है.
ध्वनि का संगीत से लगाव बचपन से ही रहा है. उन्होंने अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत साल 2017 में की थी, जब वह मात्र 19 साल की थीं.
उन्होंने टी-सीरीज कंपनी के लिए फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के गाने हमसफर के फीमेल वर्जन को गाया था.