'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी 55 साल के हो गए हैं.
दिलीप का जन्म 26 मई 1968 को पोरबंदर, गुजरात में हुआ था. आज लोग उन्हें जेठालाल के नाम से ज्यादा जानते हैं.
करियर के शुरुआती दौर में दिलीप ने कई नाटकों में काम किया. उन्हें पहली बार सलमान खान की फिल्म ''मैंने प्यार किया'' में नौकर (रामू) के रोल में देखा गया था.
दिलीप ने काफी संघर्षों के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है. तारक मेहता शो से पहले उन्होंने कई फिल्मों में साइड रोल किए.
पहली फिल्म में नौकर का किरदार निभाने से जेठालाल बनने तक, दिलीप जोशी का सफर शानदार रहा है.
दिलीप जोशी ने फिल्मों की तरह कई टीवी शोज में काम किया है.
राजपाल यादव, कीकू शारदा, अली असगर, अहसान कुरैशी, योगेश त्रिपाठी के मना करने पर जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी के पास आया.
आज दिलीप जोशी इस मुकाम पर हैं कि एक एपिसोड के करीब 1.5 लाख रुपए तक फीस लेते हैं.
दिलीप की शादी जयमाला जोशी से हुई है, और दोनों के दो बच्चे हैं: ऋत्विक जोशी और नियति जोशी.
दिलीप जोशी तारक मेहता के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कलाकार हैं और महीने में करीब 25 दिन शूट करते हैं.
दिलीप जोशी करीब 40 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. गोरेगांव ईस्ट में इनका आलीशान घर है.