dilip joshi
gnttv com logo

दिलीप जोशी कैसे बने जेठालाल

xnsnxmnx

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी 55 साल के हो गए हैं.

dilip3

दिलीप का जन्म 26 मई 1968 को पोरबंदर, गुजरात में हुआ था. आज लोग उन्हें जेठालाल के नाम से ज्यादा जानते हैं.

dilip joshi2

करियर के शुरुआती दौर में दिलीप ने कई नाटकों में काम किया. उन्हें पहली बार सलमान खान की फिल्म ''मैंने प्यार किया'' में नौकर (रामू) के रोल में देखा गया था.  

Delip

दिलीप ने काफी संघर्षों के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है. तारक मेहता शो से पहले उन्होंने कई फिल्मों में साइड रोल किए.

5 10

पहली फिल्म में नौकर का किरदार निभाने से जेठालाल बनने तक, दिलीप जोशी का सफर शानदार रहा है.

6 10

दिलीप जोशी ने फिल्मों की तरह कई टीवी शोज में काम किया है. 

Deelip

राजपाल यादव, कीकू शारदा, अली असगर, अहसान कुरैशी, योगेश त्रिपाठी के मना करने पर जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी के पास आया.

xcbbcxcbx

आज दिलीप जोशी इस मुकाम पर हैं कि एक एपिसोड के करीब 1.5 लाख रुपए तक फीस लेते हैं.

nnnnn

दिलीप की शादी जयमाला जोशी से हुई है, और दोनों के दो बच्चे हैं: ऋत्विक जोशी और नियति जोशी. 

gdbdbdb

दिलीप जोशी तारक मेहता के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कलाकार हैं और महीने में करीब 25 दिन शूट करते हैं.

dilip joshi

दिलीप जोशी करीब 40 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. गोरेगांव ईस्ट में इनका आलीशान घर है.