Dilip Kumar in 1946

ऐसे ट्रेजडी किंग बने दिलीप कुमार

gnttv com logo
Dilip Kumar Jwar Bhata

मशहूर बॉलीवुड एक्टर, दिलीप कुमार की गिनती हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार्स में होती है.

Nargis Raj Kapoor and Dilip Kumar in scene from Andaz

अपने पांच दशको के करियर में दिलीप कुमार ने हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दीं और उन्हें ट्रेजडी किंग के नाम से जाना जान लगा. 

Meena Kumari with Dilip Kumar in Yahudi

उनका असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था. उन्हें फिल्मी नाम दिलीप कुमार मशहूर अभिनेत्री देविका रानी ने दिया था.

Dilip Kumar Saira Banu still7

फिल्मों में आने से पहले दिलीप ब्रिटिश आर्मी कैंटीन में काम करते थे, जहां उनका सैंडविच मशहूर था. 

Dilip Kumar with Jawaharlal Nehru

यहां पर उन्होंने आजादी की लड़ाई के लिए सैनिकों को लड़ते देखा तो वह भी स्वतंत्रता आंदोलनों का हिस्सा बने और जेल भी गए. 

SRK and Dilip Kumar

साल 1944 में ज्वार भाटा फिल्म से करियर की शुरुआत की और इसके बाद एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं. 

GBC8vuIbUAAt8Kh

कुछ फिल्मों में उनके किरदार इतने गंभीर और संजीदा थे कि उन्हें ट्रेजडी किंग के नाम से जाना जाने लगा. 

GBAdOtlakAAS8Ly

साल 1998 में उनकी आखिरी फिल्म किला आई. 

GBCVFfFbsAA13VM

उन्हें उनके काम के लिए पद्म विभूषण और दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया.