इस वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने जीती Big Boss OTT की ट्रॉफी 

Photos: Instagram

Big Boss OTT में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने वाले एल्विश यादव ने शो जीतकर इतिहास रच दिया है. 

यह पहली बार है जब किसी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की है. 

गुरुग्राम के रहने वाले 24 साल के एल्विश यादव एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं.

एल्विश ने साल 2016 में अपनी YouTube जर्नी शुरू की थी और आज वह सोशल मीडिया पर स्टार बन चुके हैं. 

बिग बॉस जीतने के बाद उन्हें 25 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली है लेकिन उनकी खुद की संपत्ति के सामने यह कुछ भी नहीं है. 

एल्विश के पास पहले से ही लग्जरी कारों का कलेक्शन है और उनका चार मंजिला आलीशन घर है. उनके घर की कीमत 12 से 14 करोड़ बताई जाती है. एल्विश का एक क्लोदिंग ब्रांड- Systumm_Clothing भी है और वह एड्स, एंडोर्समेंट, स्पॉनसरशि आदि से भी कमाते हैं. 

बताया जाता है कि एल्विश हर महीने यूट्यूब और दूसरे सोर्सेज से 10 से 15 लाख रुपए कमाते हैं. उनकी नेटवर्थ 40 करोड़ रुपए है. 

एल्विश की फैन फॉलोइंग मिलियन्स में है और बिग बॉस में आने के बाद से उन्हें और भी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली है. 

एल्विश यादव अपने नाम से एक फाउंडेशन भी चला रहे हैं जिसके जरिए वह गरीब और जरूरतमंद लोगों को मात्र पांच रुपए में खाना उपलब्ध कराते हैं.