करिश्मा कपूर और संजय कपूर के बीच तलाक के बाद 14 करोड़ रुपए का एग्रीमेंट हुआ था. जिसके तहत संजय हर माह 10 लाख रुपए का भुगतान करते हैं.
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का रिश्ता शादी के 13 साल बाद टूट गया था. खबरों की मानें तो मलाइका ने तलाक के लिए 10 करोड़ से अधिक रुपए में समझौता किया था.
एक्टर रितिक और सुजैन खान का तलाक दुनिया के सबसे महंगे तलाकों में गिना जाता है. सुजैन को एलिमनी के रूप में 380 करोड़ रुपए मिले थे.
सैफ अली खान और अमृता सिंह के तलाक के दौरान 5 करोड़ की एलिमनी तय की गई थी. सैफ बच्चों की देखरेख के लिए हर माह 1 लाख रुपए भी देते हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार संजय दत्त ने रिया पिल्लई से तलाक लेने के बाद अपना 8 करोड़ रुपए की कीमत वाला बांद्रा का एक अपार्टमेंट दिया था.
फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा ने पायल से तलाक लेने के लिए 50 करोड़ रुपए अदा किए थे.
आमिर खान और रीना दत्ता 2002 में अलग हो गए थे. तब ये खबर सामने आई थी कि आमिर ने रीना को 50 करोड़ रुपए का गुजारा भत्ता दिया था.
प्रभुदेवा ने रमलथ को एलिमनी के तौर पर नगद तो 1 लाख रुपए दिए थे लेकिन उसके साथ 20 से 25 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी भी दी थी.
फरहान से तलाक के बाद अधुना ने करोड़ों का बंगला अपने पास रखने की मांग की थी. फरहान अपनी बेटी की देखभाल के लिए हर माह मोटी रकम भी देते हैं.
संजय दत्त से तलाक के बाद रिया का रिश्ता लिएंडर पेस के साथ भी टिक नहीं पाया. रिया ने मुआवजे के रूप में हर महीने 4 लाख रुपए की मांग की थी.