heeramandi
gnt

हीरामंडी से पहले तवायफों पर बनी हैं
ये फिल्में

By: Nisha

sanjay leela bhansali

संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित वेब सीरिज, हीरामंडी का पहला लुक रिलीज हो चुका है. 

gnt
heeramandi

इस पहली झलक में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, शर्मिन सहगल, संजीदा शेख और ऋचा चड्ढा का लुक पेश किया गया है. 

gnt

Photo- Instagram

begum jaan

यह सीरिज लाहौर की तवायफों और उनकी जिंदगी पर आधारित है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि तवायफों पर कोई सिनेमा प्रोजेक्ट बन रहा है. 

हीरामंडी से पहले इस टॉपिक पर कई बेहतरीन फिल्में बनीं हैं जिनमें संजय लीला भंसाली की गंगुबाई काठियावाड़ी सुपरहिट रही. 

Photo: Wikipedia

इससे पहले, विद्या बालन की फिल्म बेगम जान ने भी लोगों का दिल जीता था. 

Photo: IMDb

कलंक फिल्म में भी तवायफों की कहानी दिखाई गई थी और इसमें माधुरी दीक्षित ने बहार बेगम की भूमिका निभाई. 

Photo: Wikipedia

आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म तलाश भी इस टॉपिक से जुड़ी हुई थी. 

Photo: Wikipedia

करीना कपूर की फिल्म चमेली भी सेक्स वर्कर्स पर आधारित है. 

Photo: Wikipedia

देवदास फिल्म की चंद्रमुखी को कौन भूल सकता है. माधुरी को आज भी तवायफ चंद्रमुखी के रोल के लिए सराहा जाता है.

Photo: Wikipedia