कभी स्टेज शो और पार्टियों में गाना गाया करते थे गुरु रंधावा

30 अगस्त 1991 में पंजाब के गुरदासपुर जिले में जन्में गुरु रंधावा का पूरा नाम गुरुशरणजोत सिंह रंधावा है.

-------------------------------------

पंजाबी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक में अपनी अलग पहचान बना चुके गुरु रंधावा का हर एक गाना खूब सुर्खियां बटोरता है.  

-------------------------------------

उन्होंने दिल्ली से एमबीए की पढ़ाई पूरी की है. गुरु रंधावा ने बतौर स्टेज शोज और पार्टियों में भी गाने से शुरुआत की थी.

-------------------------------------

अपने करियर की शुरुआत में गुरु रंधावा के हाथ असफलता लगी थी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आगे बढ़ते चले गए.  

-------------------------------------

उन्होंने साल 2012 में करियर की नींव रखी जब उनका पहला गाना 'सेम गर्ल' लॉन्च हुआ.

-------------------------------------

गुरु रंधावा ने शुरुआत में दो साल तक संघर्ष किया और इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की एक मशहूर म्यूजिक कंपनी के साथ जाने-माने रैपर बोहेमिया संग 'पटोला' गाना बनाया.

-------------------------------------

इस गाने ने रातों-रात गुरु रंधावा के करियर को पटरी पर ला दिया. ये गाना बेहद पॉपुलर हुआ और गुरु स्टार बन गए.

-------------------------------------

साल 2015 में  रिलीज हुए 'पटोला' ट्रैक को बेस्ट पंजाबी सॉन्ग का खिताब भी मिल चुका है. आज भी यह गाना लोगों के बीच खूब लोकप्रिय है.

-------------------------------------