साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी का जन्म 22 अगस्त 1955 को आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव मोगलतुरु में हुआ था.
चिरंजीवी ने अपने करियर की शुरुआत 1978 में आई फिल्म प्रणाम खरीदू से की थी, लेकिन उन्हें पहचान मना पूरी पंडावुलू मूवी से मिली थी.
चिरंजीवी के करियर में एक समय ऐसा भी आया था जब वह भारत के सबसे महंगे एक्टर हुआ करते थे. 1992 में आई फिल्म घराना मोगुदु से वह भारत के सबसे महंगे एक्टर बन गए थे.
दावा किया जाता है कि एक समय पर चिरंजीवी 1.5 करोड़ रुपए एक फिल्म की फीस चार्ज करते थे और तब अमिताभ बच्चन की फीस 1 करोड़ रुपए थी.
चिरंजीवी को 9 बार दक्षिण भारतीय फिल्मफेयर अवॉर्ड और चार बार नंदी अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.
2011 में फिल्मफेयर की तरफ से चिरंजीवी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. 2006 में उन्हें पद्मभूषण से नवाजा गया था.
चिरंजीवी 1987 में ऑस्कर में आमंत्रित होने वाले पहले दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता बने. यह अपने आप में बहुत बड़े सम्मान की बात है.
चिरंजीवी ने एक्टर, डांसर और प्रोड्यूसर के तौर पर करीब 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
चिरंजीवी ने राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाई है. साल 2008 में अभिनेता ने आंध्र प्रदेश में प्रजा राज्यम पार्टी की स्थापना की थी. वह भारत सरकार में पर्यटन मंत्री रह चुके हैं.