Photo Credits: Unsplash/Wikipedia
अनुभवी अभिनेता पंकज कपूर ने न केवल बड़े पर्दे पर अपने शानदार अभिनय कौशल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है, बल्कि वर्षों से टेलीविजन और थिएटरों का भी हिस्सा रहे हैं.
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से लेकर बॉलीवुड तक, उन्होंने कई तरह की भूमिकाएं निभाकर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है.
आज हम आपको बता रहे हैं उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में, जिन्हें आप अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
मकबूल 2003 की यह फिल्म अंडरवर्ल्ड डॉन के गुर्गे मकबूल की कहानी बताती है, जिसे अपने मालिक की मालकिन निम्मी से प्यार हो जाता है, जो उसे डॉन को मारने और अगला नेता बनने के लिए उकसाती है. विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में इरफान खान, पंकज कपूर, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी जैसे कलाकार शामिल हैं.
फाइंडिंग फैनी फाइंडिंग फैनी एक बूढ़े डाकिया फर्डी की कहानी बताती है, जो अपने खोए हुए प्यार स्टेफनी, जिसे वह फैनी कहता है, को खोजने का फैसला करता है और एंजी, सेवियो और रोजी के साथ एक रोड ट्रिप पर निकलता है. होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर और डिंपल कपाड़िया हैं.
मटरू की बिजली का मंडोला मटरू की बिजली का मंडोला हैरी, उसकी बेटी बिजली और उसके सहायक मटरू की कहानी है, जो एक गांव में रहते हैं. विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में इमरान खान, अनुष्का शर्मा, शबाना आजमी और आर्या बब्बर जैसे कलाकार शामिल हैं.
मौसम मौसम एक पंजाबी, हरिंदर की कहानी है जिसे एक कश्मीरी महिला आयत से प्यार हो जाता है. पंकज कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहिद कपूर, सोनम कपूर, अनुपम खेर, अदिति शर्मा और सुप्रिया पाठक जैसे कलाकार थे.
द ब्लू अम्ब्रेला यह फिल्म कुछ जापानी पर्यटकों की कहानी बताती है जो बिनिया को एक नीली छतरी उपहार में देते हैं और वह इससे फेमस हो जाती है. विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दीपक डोबरियाल, दीपक डोबरियाल और पिउ दत्त हैं.
हल्ला बोल हल्ला बोल एक छोटे शहर के लड़के अशफाक की कहानी है, जो तेजी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ता है और बॉलीवुड सुपरस्टार बन जाता है. राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन, दर्शन जरीवाला, विद्या बालन, करीना कपूर और सुलभा आर्या हैं.