Sai Pallavi
GNT

गोरेपन की क्रीम का एड ठुकरा चुकी है ये एक्ट्रेस

Sai Pallavi

साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री साई पल्लवी 9 मई को अपना जन्मदिन मनाती हैं.

GNT
Sai Pallavi
GNT

साई का जन्म 9 मई 1992 को कोटागिरी, तमिलनाडु में हुआ था.

Sai Pallavi

साई की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती है.

साई अपनी सादगी और एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज करती हैं.

साई पल्लवी ने अपने करियर में कई साउथ सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं.

साई पल्लवी के पास मेडिकल की डिग्री है. वो  कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहती थीं.

साई पल्लवी की पहली फिल्म प्रेमम थीं. इसमें उनकी एक्टिंग को खूब पसंद भी किया गया था.

साई पल्लवी मेकअप नहीं करती हैं, इसलिए वे कई मेकअप ब्रांड्स के विज्ञापन ठुकरा चुकी हैं. 

साई गोरेपन की क्रीम प्रमोट करने से भी मना कर चुकी हैं. इसके लिए उन्होंने 2 करोड़ की डील भी ठुकरा दी थी.