एक्टर से बिजनेसवुमन बनी सोनाक्षी सिन्हा

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान के साथ दबंग फिल्म से अपना डेब्यू किया था.

Courtesy: Instagram

इसके बाद वह लगातार बड़े परदे पर दिखती रही हैं और आज उनकी अच्छी-खासी फैन-फॉलोइंग हैं.

Courtesy: Instagram

सोनाक्षी ने ग्लैमरस रोल्स के साथ-साथ अकीरा और लुटेरा जैसी अगल फिल्में भी की हैं और उन्हें अपने काम के लिए सराहना मिली है. 

Courtesy: Instagram

साल 2022 में सोनाक्षी ने रिंग पहने हुए अपना उंगलियों की एक फोटो शेयर की थी और इसके बाद सब जगह चर्चा होने लगी कि उन्होंने सगाई कर ली है. 

Courtesy: Instagram

लेकिन बाद में सामने आया कि सोनाक्षी ने अपनी नेल आर्ट ब्रांड Soezi लॉन्च की है. 

Courtesy: Instagram

अपनी ब्रांड के साथ सोनाक्षी भी उन एक्टर-एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गईं जो एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस में भी सक्रिय हैं. 

Courtesy: Instagram

SOEZI एक ब्यूटी, कॉस्मेटिक और पर्सनल केयर ब्रांड है जो खासतौर पर प्रेस-ऑन नेल्स और नेल आर्ट के लिए जाना जाता है. 

Courtesy: Instagram

इस ब्रांड के प्रेस-ऑन नेल्स क्रुएलिटी-फ्री हैं और नेल आर्ट को बहुत आसान बनाते हैं.

Courtesy: Instagram

सोनाक्षी खुद प्रेस-ऑन नेल्स इस्तेमाल करती हैं और उन्हें यह काफी ज्यादा पसंद हैं. 

Courtesy: Instagram