एक गाने से कैसे तृषा कृष्णन बनीं सबसे बड़ी साउथ एक्ट्रेस

By- GNT Digital

तृषा कृष्णन ने अपनी एक्टिंग से साउथ इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड पर भी अपना जलवा बिखेरा है. 

Courtesy- @trishtrashers

आज यानी 4 मई को तृषा अपना जन्मदिन मना रही हैं. उनके जन्मदिन पर आइये जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें. 

Courtesy- @trishtrashers

आज अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही तृषा का जन्म 4 मई 1983 को चेन्नई में हुआ था. 

Courtesy- @trishtrashers

फिल्मों में आने से पहले तृषा कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था. वह साल 2000 में मिस चेन्नई बनीं और 2001 में उन्होंने 'मिस इंडिया' कॉन्टेस्ट में 'ब्यूटीफुल स्माइल' अवॉर्ड जीता था. 

Courtesy- @trishtrashers

तृषा ने फाल्गुनी पाठक के म्यूजिक एल्बम 'मेरी चुनर उड़-उड़ जाए' में एक्ट्रेस आयशा टाकिया की दोस्त का रोल निभाया था. 

Courtesy- @trishtrashers

इस एलबम के बाद जाने-माने डायरेक्टर प्रियदर्शन ने तृषा को अपनी फिल्म 'लेसा-लेसा' में एक्टिंग करने का ऑफर दिया. इस फिल्म के बाद तृषा कृष्णन स्टार बन गई. 

Courtesy- @trishtrashers

तृषा साल 2002 में आई फिल्म 'मौनम पेसीयाडे' से बतौर हीरोइन एंट्री की थी. हालांकि 2003 में रिलीज हुई उनकी फिल्म सामी उनके करियर की पहली हिट फिल्म थी.

Courtesy- @trishtrashers

Courtesy- @trishtrashers

50 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग का जौहर दिखाने वाली तृषा कई साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुकी हैं.