कितनी पढ़ी-लिखी हैं अपूर्वा मुखीजा?

Images Credit: the.rebel.kid

इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपनी बेबाक और कार्ड कमेटी के लिए मशहूर अपूर्वा मुखीजा के पास कितनी संपत्ति है? 

अपूर्वा कितनी पढ़ी-लिखी हैं. चलिए इस कॉमेडिशन के बारे में सबकुछ बताते हैं.

अपूर्वा मुखीजा सोशल मीडिया का एक फेमस चेहरा हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 2.7 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.

फोर्ब्स ने अपूर्वा को 100 डिजिटल सितारों की लिस्ट में जगह दी थी. वो अपनी बेबाक अंदाज के लिए फेमस हैं.

अपूर्वा ने जयपुर की मणिपाल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. उन्होंने बी.टेक की डिग्री हासिल की है.

अपूर्वा मुखीजा उर्फ ‘The Rebel Kid’ ने कोरोनाकाल के दौरान अपने मजाकिया अंदाज की वजह से लोगों के दिलों में जगह बनाई थी.

अपूर्वा ने नाइक, केट स्पेड, मेटा, अमेजन और स्विगी जैसे ब्रांड के साथ काम किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपूर्वा मुखीजा के पास 70 से 85 लाख रुपए तक की प्रॉपर्टी है. 

उनकी कमाई का मुख्या सोर्स सोशल मीडिया, ब्रांड प्रमोशन और विज्ञापन है.

अपूर्वा की फैमिली में उनके पिता, मां और एक छोटा भाई है. मां अंबाला में टीचर हैं.