(Photos Credit: Getty)
सलमान खान देश के सबसे बड़े अभिनेता में से एक हैं. सलमान को सुपरहिट फिल्मों की मशीन कहा जाता है.
सलमान खान को हिन्दी इंडस्ट्री का आखिरी सुपरस्टार भी कहा जाता है. सलमान खान एक बार फिर से जलवा बिखेरने को तैयार हैं.
सलमान खान जल्द ही सिकंदर मूवी के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना भी हैं.
सिकंदर मूवी को ए आर मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि सलमान खान ने इस फिल्म के लिए तगड़ी फीस ली है.
सलमान खान एक फिल्म के लिए कितना पैसा लेते हैं? आइए इस पर नजर डाल लेते हैं.
1. सिकंदर मूवी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में सलमान खान जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
2. रश्मिका मंदाना के अलावा इस मूवी में काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और सत्यराज भी नजर आएंगे.
3. सलमान देश के बड़े एक्टर में से एक है. सलमान फिल्मों के लिए अच्छी खासी फीस चार्ज करते हैं.
4. रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान एक फिल्म के लिए 100-120 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. सलमान सबसे महंगे एक्टर में आते हैं.
5. कहा जा रहा है कि सलमान खान ने सिकंदर फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए फीस चार्ज की है.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.