बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन ने समाजवादी पार्टी की तरफ से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने अपनी और अपने पति की संपत्ति का ब्यौरा दिया है.
Courtesy: Social Media
बच्चन दंपति 1000 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी का मालिक है. इसमें से 800.49 करोड़ की चल और 200.14 करोड़ की अचल संपत्ति है.
Courtesy: Social Media
SP सांसद जया बच्चन ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में 1,63,56,190 रुपए की कमाई की है. जबकि बिग बी की इस साल कमाई 2,73,74,96,590 रुपए है.
Courtesy: Social Media
जया बच्चन पर 29.79 करोड़ का कर्ज है. जबकि अमिताभ बच्चन ने 359 करोड़ रुपए का कर्ज लिया है.
Courtesy: Social Media
जया बच्चन के पास 10.11 करोड़ की एफडी है. जबकि बिग बी के पास 120 करोड़ से ज्यादा की एफडी है.
Courtesy: Social Media
जया बच्चन ने हलफनामे में बताया कि उनके पास 9 लाख का पेन है और 51 लाख की घड़ियां हैं. जबकि बिग बी के पास 3.4 करोड़ की घड़ियां हैं.
Courtesy: Social Media
जया बच्चन के पास सिर्फ एक गाड़ी 8 लाख की टाटा क्वालिस है. जबकि अमिताभ बच्चन के पास लैंड क्रूजर, मर्सिडीज बेंज जैसी 11 गाड़ियां हैं.
Courtesy: Social Media
बच्चन दंपति के पास नोएडा, दिल्ली, पुणे, गांधीनगर, भोपाल और मुंबई के अलावा फ्रांस के ब्रोगोन प्लगेस में 3,175 स्क्वायर मीटर की रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी है.
Courtesy: Social Media
जया बच्चन के पास 57 हजार रुपए कैश है. जबकि अमिताभ बच्चन के पास 12.75 लाख रुपए कैश है.
Courtesy: Social Media