(Photos Credit: Getty)
ओटीटी ने सिनेमा को पूरी तरह से बदल दिया है. रीजनल सिनेमा को भी काफी देखा जा रहा है.
बीते साल नीरज पांडे की खाकी बिहार चैप्टर वेब सीरीज आई थी. अब खाकी बंगाल चैप्टर रिलीज हुई है.
खाकी बंगाल चैप्टर नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. दर्शक इस क्राइम-थ्रिलर सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है.
इस सीरीज में पश्चिम बंगाल के कई एक्टर-एक्ट्रेस ने काम किया है. प्रोसेनजीत चटर्जी बड़ी भूमिका में दिखाई दिए.
एक्टर प्रोसेनजीत चटर्जी कितने अमीर हैं? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. प्रोसेनजीत चटर्जी बंगाल इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है. चटर्जी एक फेमस एक्टर और प्रोड्यूसर है.
2. प्रोसेनजीत चटर्जी का जन्म 30 सितंबर 1962 को कलकत्ता में हुआ था. प्रोसेनजीत को फैंस बुम्बा दा के नाम से जाना जाता है.
3. प्रोसेनजीत चटर्जी ने हिन्दी और बंगाल की फिल्मों में काम किया है. चटर्जी के दो बच्चे भी हैं.
4. प्रोसेनजीत चटर्जी को कई सारे अवार्ड मिल चुके हैं. प्रोसेनजीत चटर्जी को बतौर प्रोड्यूसर शंखाचिल के लिए नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है.
5. प्रोसेनजीत चटर्जी की कुल नेटवर्थ 30 मिलियन डॉलर है. चटर्जी एक्टर और प्रोड्यूसर से कमाई करते हैं.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.