18 साल की उम्र में टार्जन: द वंडर कार से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली आयसा टाकिया आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं.
आयशा ने टीवी एड और मॉडलिंग से करियर की शुरूआत की थी, लेकिन जब आयशा ने फिल्मों में एंट्री की तो, उन्हें पहली ही फिल्म में बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला.
उससे पहले आयशा बतौर चाइल्ड एक्टर भी शाहिद कपूर के साथ कॉम्प्लेन की एड में नजर आईं थीं.
आयशा डिज्नी चैनल में भी काम कर चुकी हैं, जिसके लिए उन्हें 8 हजार रुपए मिलते थे.
साल 2000 में आयशा सिंगर फाल्गुनी पाठक की म्यूजिक वीडियो मेरी चूनर उड़-उड़ जाए में नजर आई थीं, इस गाने ने आयशा को देशभर में पहचान दिलाई थी.
उसके बाद आयशा ने दिल मांगे मोर, सोचा न था, शादी नंबर 1, होम डिलीवरी जैसी फिल्मों में काम किया. आयशा की शुरुआत की 7 फिल्में बैक-टु-बैक फ्लॉप रही थीं.
2009 में आयशा ने सलमान खान के साथ फिल्म वॉन्टेड में भी काम किया था. ये फिल्म आयशा के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी.
इसके बाद साल 2011 में आयशा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और मात्र 23 साल की उम्र में शादी कर ली.
आयशा ने बॉयफ्रेंड फरहान आजमी से शादी की, जो रेस्टोरेंट के मालिक हैं। फरहान समाजवादी पार्टी के लीडर अबू आजमी के बेटे हैं.
2009 में आयशा टाकिया ने ब्रेस्ट इंप्लांटेशन करवाया था। साथ ही उन्होंने अपने चेहरे की मल्टिपल सर्जरी करवाई थीं, जिसके लिए वो काफी ट्रोल भी हो चुकी हैं.