बॉलीवुड के मशहूर एक्टर प्राण का जन्म 12 फरवरी 1920 को दिल्ली में हुआ था. जबकि 12 जुलाई 2013 को उनका निधन हो गया.
Courtesy: Instagram
बचपन में प्राण ने रामलीला में सीता का किरदार निभाया था. इस प्ले में मदन पुरी ने भगवान राम का रोल निभाया था.
Courtesy: Wikipedia
प्राण ने मैट्रिक के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. इस मशहूर एक्टर को फोटोग्राफी का शौक था. उन्होंने दिल्ली और शिमला में स्टूडियो में नौकरी की.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्राण को छठी क्लास से सिगरेट पीने का चस्का लग गया था. इस शौक की वजह से ही उनको बॉलीवुड में इंट्री मिली.
Courtesy: Instagram
पान की दुकान पर सिगरेट लेने गए प्राण की मुलाकात लेखक मोहम्मद वली से हुई. उनके कहने पर प्राण ने पंजाबी फिल्म 'यमला जट' में काम किया.
प्राण को अपनी पहली फिल्म 'यमला जट' में काम करने के लिए मेहनताना के तौर पर हर महीने 50 रुपए मिलते थे.
Courtesy: Instagram
देश के बंटवारे से पहले प्राण ने 22 फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया था. विभाजन से पहले वो लाहौर में रहते थे.
Courtesy: Instagram
प्राण देश के विभाजन से एक हफ्ते पहले लाहौर से मुंबई आए थे. वे अपने दोस्त से पैसे लेकर शहर छोड़ा था.
50 से 60 के दशक तक प्राण के निगेटिव किरदार इतने खतरनाक होते थे कि उस दौर में लोग अपने बेटे का नाम प्राण रखने से डरने लगे थे.
Courtesy: Instagram
प्राण के बारे में कहा जाता है कि महिलाएं और बच्चे उनको गुंडा समझने लगते थे और उनको देखकर छिप जाते थे.
Courtesy: Wikipedia
प्राण ने फिल्म 'बॉबी' के लिए सिर्फ एक रुपए लिए थे. अमिताभ बच्चन को एंग्री यंगमैन बनाने का क्रेडिट भी प्राण को जाता है.
Courtesy: Wikipedia