ब्रेकिंग डांस फॉर्म अब लड़कों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि लड़कियां भी बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले रही हैं.
नेस्को सेंटर में रेड बुल बीसी वन साइफर का खिताब राजस्थान की बी-गर्ल ग्लिब सिमरन रंगा ने जीत लिया है.
सिमरन नवंबर में पेरिस में होने वाले वर्ल्ड फाइनल्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली हैं.
ग्लिब (Glib) के नाम ब्रेकिंग की दुनिया में जानी जाने वाली सिमरन रंगा पिछले 6 साल से इस डांस को कर रही हैं.
सिमरन जब केवल 13 साल की थीं तब उन्होंने ये सीखना शुरू कर दिया था. सिमरन बताती हैं कि उनका स्टेज नेम ग्लिब है.
सिमरन को बचपन से ही डांस करने के शौक था. बी-गर्ल बताती हैं कि उन्हें बचपन में रियलिटी शोज में जाना था और शुरू से ही डांस क्लास जॉइन करना चाहती थीं. इसी को देखते हुए डांस सीखना शुरू किया.
सिमरन ने 2016 में बी-डांस सीखना शुरू किया था. हालांकि, तब भारत में इसका इतना क्रेज नहीं था.
सिमरन राजस्थान की पहली बी-गर्ल हैं. हालांकि, अब संख्या बढ़ रही है.
सिमरन कहती हैं कि मैं दंगल मूवी को अपने आप से बहुत रिलेट करती हूं. मेरे मम्मी पापा बहुत सपोर्ट रहा है.
भारत के लिए बी गर्ल का कांसेप्ट बहुत नया है. आज भी कई ऐसे लोग हैं जो स्टेज पर लड़कों की तरह डांस करती हुई लड़कियों को देखकर अचंभा मान जाते हैं. लेकिन सिमरन के मुताबिक अब हालत बदल रहे हैं.
देश में साल 2019 में पहली बार रेड बुल B-Girl कैटेगरी लेकर आया था. तब से बी-गर्ल में ये कॉन्फिडेंस आया कि वे भी आगे जा सकते हैं.
2019 से पहले देश में कुल 4 या 5 बी-गर्ल ही थीं लेकिन अगर अब देखेंगे तो लगभग हर राज्य में आपको एक न एक बी गर्ल जरूर मिल जाएगी.
सिमरन के पिता राजस्थान पुलिस में हैं. इसलिए जब वे केवल 5-6 साल की थीं तो वे जयपुर आकर बस गए थे.
सिमरन को यहां तक पहुंचाने में उनके टीचर का भी हाथ रहा. सिमरन कहती हैं कि वे खुशकिस्मत हैं जो उनके टीचर ने उन्हें बी-बॉय जितनी टफ ट्रेनिंग दी.