image
gnttv com logo

आसान नहीं था जैस्मिन भसीन का टीवी इंडस्ट्री का सफर

image

टीवी की दुनिया की सुपरस्टार जैस्मिन भसीन का जन्म 28 जून 1990 को राजस्थान के कोटा शहर में हुआ था.

image

जैस्मिन भसीन कई सुपरहिट टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं.

image

एक समय था जब उन्हें चेहरे पर पड़े दागों की वजह से काम नहीं मिलता था. रोजाना काम के लिए भटकती थीं.

इसी कारण जैस्मिन ने बहुत सारी दवाईयां एक साथ खाकर अपनी जिंदगी खत्म करने की भी कोशिश की थी.

जैस्मिन ने साल 2014 में अपने करियर की शुरुआत की थी. साथ ही साउथ इंडस्ट्री में भी बतौर हीरोइन काम किया.

लेकिन फिल्मों में जैस्मिन का लक नहीं चला और टीवी पर 2015 में आए शो टशन-ऐ इश्क में रोल मिला. इस सीरियल में जैस्मिन सुपरहिट रहीं और रातों-रात स्टार बन गईं.

जैस्मिन की लंबे समय की मेहनत और इस शो ने उन्हें घर-घर तक पहुंचाया. जैस्मिन ने दिल से दिल तक, दिल तो हैप्पी है जी जैसे कई सुपरहिट सीरियल्स भी किए.

इसके साथ ही जैस्मिन म्यूजिक वीडियो में भी अपने ग्लैमर का तड़का लगाती रही हैं.

जैस्मिन ने अपने 9 साल के करियर में 18 से ज्यादा सीरियल्स और फिल्मों में काम कर लिया है.