एक्ट्रेस नहीं डॉक्टर बनना चाहती थीं जाह्नवी कपूर

जान्हवी कपूर का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं. 

'मिली', 'गुडलक जेरी', 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है.

एक्ट्रेस ने साल 2018 में फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड डेब्यू किया था.

6 मार्च 1997 को बोनी कपूर और श्रीदेवी के घर जन्मी जाह्नवी ने कम वक्त में ही अपनी अलग पहचान बना ली है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रीदेवी नहीं चाहती थी कि उनकी बेटी जाह्नवी फिल्म लाइन में करियर बनाए. 

जाह्नवी ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां नहीं चाहती थी कि वो बॉलीवुड में करियर बनाए, वो चाहती थी कि जाह्नवी डॉक्टर बने. 

बता दें कि जाह्नवी ने मुंबई के धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई की है.

स्कूल के बाद एक्ट्रेस ने यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के लॉस एंजेलिस में स्थित द ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूड से थिएटर एक्टिंग का कोर्स किया है.

जाह्नवी ने इसके बाद फिल्म संस्थान से भी एक्टिंग का कोर्स किया है. इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2018 में अपने करियर की शुरूआत की थी.