कभी सड़कों पर पेन बेचा करते थे जॉनी लीवर

जॉनी लीवर का जन्म आंध्र प्रदेश के एक क्रिश्चन तेलुगु परिवार में 14 अगस्त 1957 को हुआ था.

-------------------------------------

-------------------------------------

उनका असली नाम जॉन राव प्रकाश राव जनुमाला है. वे मुंबई के धारावी की तंग गलियों में पले-बढ़े थे.

-------------------------------------

उनके पिता हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड में एक ऑपरेटर के रूप में काम करते थे. पिता की कमाई से घर बड़ी मुश्किल से चलता था.

-------------------------------------

घर की हालत को देखते हुए, जॉनी को 7वीं कक्षा में स्कूल छोड़ना पड़ा था और अजीबोगरीब काम करने पड़े थे.

जॉनी ने मुंबई की सड़कों पर पेन बेचने से लेकर डांस करने और बॉलीवुड एक्टर्स की नकल उतारने तक, हर तरह का काम किया था.

-------------------------------------

कुछ सालों के बाद, जॉनी के पिता उन्हें अपने साथ दफ्तर ले जाने लगे. जॉनी दफ्तर के लोगों के बीच अपनी मिमक्री की वजह से मशहूर हो गए.

-------------------------------------

उन्हें कंपनी के फंक्शन में कुछ सीनियर अधिकारियों की नकल करने के लिए बुलाया गया. पूरी महफिल हंसी के ठहाकों से गूंज उठी.

-------------------------------------

यहां से जॉनी को स्टैंड-अप कॉमेडी शोज के मौके मिलने लगे. वे काफी मशहूर हो गए.

-------------------------------------

उन्होंने 1981 में अपनी नौकरी छोड़ दी. पूरी तरह से इस काम में शामिल हो गए और धीरे-धीरे भारत के लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडियन में से एक बन गए.

-------------------------------------

जॉनी अब तक करीब 350 से ज्यादा फिल्मों में बेहतरीन परफॉर्मेंस की छाप छोड़ चुके हैं, जिनके लिए उन्हें 13 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड में नॉमिनेशन मिल चुका है.

-------------------------------------