बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर, कॉमेडियन एवं डायलॉग राइटर कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर 1937 को अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था.
कादर खान ने करीब 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. ये हर रोल में इस तरह खुद को ढाल लेते थे, ऐसा लगता है मानो वो रोल इन्हीं के लिए ही बना हो.
इनका परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर था और इनका परिवार मुंबई के कमीठापुरा क्षेत्र में रहता था.
कादर खान पड़ोस के बाकी बच्चों की तरह ही घर की आर्थिक स्तिथि को ठीक करने के लिए काम करना चाहते थे.
लेकिन उन्हें उनकी मां ने समझाया कि अगर उन्हें कुछ बड़ा करना है तो उन्हें जमकर पढ़ाई करनी होगी.
कादर खान ने अपनी मां की बात मानी और फिर इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला ले लिया.
इसी के साथ वो नाटक भी लिखा करते थे. फिर जब इनकी पढ़ाई पूरी हो गई तो ये सिद्दीकी कॉलेज में प्रोफेसर बन गए.
कादर खान को एक्टिंग का शौक हमेशा से ही था. उन्होंने ‘दाग’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इसमें उन्होंने एक वकील का किरदार निभाया था.
इसके बाद कादर खान को डायलॉग्स लिखने के लिए पहली बार राजेश खन्ना ने फ़िल्म ‘रोटी’ में मौका दिया था.
कादर खान ने हर तरह के किरदार निभाए हैं और सभी ने उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया है. उन्हें 3 बार फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा जा चुका है.