महज 12 साल की उम्र में कनिका कपूर ने शुरू किया था करियर
21 अगस्त 1978 में जन्मीं कनिका कपूर का जीवन काफी संघर्षों से भरा रहा है, लेकिन उन्होंने मेहनत के बल पर अलग मुकाम पाया है.
-------------------------------------
कनिका कपूर ने 8 साल की उम्र से पंडित गणेश प्रसाद मिश्रा से संगीत सीखना शुरू कर दिया था और महज 12 साल की उम्र से ही काम करने की शुरुआत कर दी थी.
-------------------------------------
उस दौरान कनिका ने ऑल इंडिया रेडियो के एक कार्यक्रम में परफॉर्म किया था. उसके बाद से कनिका ने अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा.
-------------------------------------
कनिका कपूर ने अनूप जलोटा के साथ भजन भी गाए हैं और इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड को भी कई सुपर डुपर हिट गाने भी दिए हैं.
-------------------------------------
कनिका ने अपना पहला म्यूजिक वीडियो साल 2012 में रिलीज किया था.
-------------------------------------
इसके अलावा रागिनी एमएमएस के गाने 'बेबी डॉल मैं सोने दी' से कनिका कपूर सबसे ज्यादा चर्चा में आईं.
-------------------------------------
इस गाने के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ फीमेल प्लेबैक सिंगर की श्रेणी में फिल्मफेयर भी मिला था.
-------------------------------------
इसके अलावा चिट्टियां कलाइयां भी उनका मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग है.
-------------------------------------
Related Stories
एक्टर नहीं तो डॉक्टर होते ये 8 दिग्गज स्टार्स
फ्री में देखना चाहते हैं केसरी 2, तुरंत करें ये काम
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल कितने अमीर हैं?
इस फिल्म से रातों रात सुपरस्टार बन बन गए थे सनी देओल