करण जौहर ने स्कूल में ट्विंकल खन्ना को किया था प्रपोज

करण जौहर का जन्म 25 मई 1972 को मुंबई में प्रोड्यूसर यश जौहर के घर हुआ था. करण ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'श्रीकांत' से की थी.

Courtesy: Instagram

बचपन में करण जौहर को एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना से प्यार हो गया था. करण ने स्कूल में प्रपोज भी किया था.

Courtesy: Instagram

करण ने ट्विंकल से कहा था कि मैं तुम्हें पसंद करता हूं, मुझे तुम्हारी मूछें पसंद हैं. ये हॉट हैं.

Courtesy: Instagram

ट्विंकल खन्ना ने अपनी ऑटोबायोग्राफी मिसेज फनीबोन्स की लॉन्चिंग इवेंट में इसका खुलासा किया था.

Courtesy: Instagram

काजोल ने एक पार्टी में 16 साल के करण जौहर का मजाक उड़ाया था. जिसके बाद वो रोते हुए पार्टी छोड़कर चले गए थे.

Courtesy: Instagram

करण जौहर ने फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा. यह फिल्म 16 अक्टूबर 1998 में रिलीज हुई थी.

Courtesy: Instagram

फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को नेशनल अवॉर्ड मिला. इस फिल्म ने 8 फिल्मफेयर जीते थे. करण को बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.

Courtesy: Instagram

करण जौहर ने 'कभी खुशी कभी गम', 'कभी अलविाद न कहना', 'माय नेम इज खान', 'बॉम्बे टॉकीज', 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है.

Courtesy: Instagram

करण जौहर की अपकमिंग फिल्में 'योद्धा', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'सिंघम अगेन' और 'बेधड़' हैं.

Courtesy: Instagram