बेहद फ़िल्मी है किरण और अनुपम खेर की लव स्टोरी  

किरण खेर का जन्म 14 जून 1955 को पंजाब के चंडीगड़ में एक सिख परिवार में हुआ था. किरण ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई चंडीगढ़ से ही पूरी की है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर से 1985 में शादी की थी. 

किरण की पहली शादी 1980 में बिजनेसमैन गौतम बैरी से हुई थी. साल 1985 में किरण ने गौतम से तलाक लेकर अनुपम खेर से शादी कर ली थी.

अनुपम ने किरण खेर के बेटे सिकंदर को अपनाया और अपना सरनेम दिया, उस समय अनुपम खेर बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रहे थे.

दोनों ने एक साथ कई नाटकों में काम किया यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई.

चंडीगढ़ में पढ़ाई-लिखाई के वक्त किरण को किरण ठक्कर सिंह संधू के नाम से जाना जाता था. उस दौरान वह चंडीगढ़ में थिएटर भी करती थीं, जहां अनुपम खेर भी आते थे.

नाटक करते-करते दोनों की दोस्ती हो गई, जो हमेशा कायम रही. हालांकि, समय के साथ दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए.

1980 के दौर में किरण ने मुंबई की राह पकड़ ली, जहां कुछ समय बाद उनकी मुलाकात बिजनेसमैन गौतम बेरी से हुई.

कहा जाता है कि जल्द ही दोनों बेहद करीब आ गए और शादी करने का फैसला कर लिया. लेकिन उनका यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिक सका.

उधर, अनुपम खेर ने मधुमालती नाम की लड़की से शादी की थी, लेकिन वह भी अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं थे.  

चंडीगढ़ के बाद किरण और अनुपम की मुलाकात कोलकाता में हुई. दोनों नादिरा बब्बर का प्ले करने के लिए वहां गए थे.

उस दौरान उन्होंने एक-दूसरे से दर्द ही नहीं बांटा, बल्कि दिल भी बांट लिया. दोनों ने अपने-अपने पहले जीवनसाथी को तलाक देकर अलविदा कह दिया और नए सफर पर चल निकले.