हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज दुनिया के सबसे कमाई करने वाले सितारों में से एक हैं. उन्होंने अब तक 4 ऑस्कर अवॉर्ड्स जीते हैं.
Courtesy: Instagram
टॉम क्रूज 3 जुलाई 1962 को न्यूयॉर्क में पैदा हुए थे. उनके पिता इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे.
Courtesy: Instagram
पिता के गुस्सैल स्वभाव के चलते टॉम क्रूज ने 12 साल की उम्र में अपने नाम में से पिता का नाम हटा दिया था.
Courtesy: Instagram
टॉम क्रूज का बचपन कनाडा में बीता. उन्होंने 14 साल की उम्र तक 15 स्कूल बदले थे.
Courtesy: Instagram
टॉम क्रूज को कैथलिक चर्च से स्कॉलरशिप मिला. वो पहले फ्रांसिस पादरी बनना चाहते थे.
Courtesy: Instagram
इसके बाद टॉम की मां उनके पिता से अलग हो गई और अमेरिका में शिफ्ट हो गई.
Courtesy: Instagram
टॉम क्रूज के जीवन का लंबा समय अभाव में गुजरा. वो रोज सुबह अखबार बेचने का काम करते थे.
Courtesy: Instagram
टॉम क्रूज ने रेस्टोरेंट में ऑर्डर लेने से लेकर टेबल साफ करने तक का भी काम किया.
Courtesy: Instagram
हाई स्कूल के दिनों में टॉम क्रूज फुटबॉल खेलते थे. इसके अलावा वो फ्लोर हॉकी भी खेलते थे, जिसकी वजह से उनके सामने के दांत टूट गए थे.
Courtesy: Instagram
हाई स्कूल में टॉम कुश्ती टीम में भी थे. हालांकि चोट की वजह से उनको टीम से हटा दिया गया. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग शुरू की.
Courtesy: Instagram
18 साल की उम्र में टॉम क्रूज को एक्टिंग का शौक हुआ. इसके लिए वो न्यूयॉर्क पहुंच गए.
Courtesy: Instagram
1980 के दशक में टॉम क्रूज ने कॉमेडी फिल्म Risky Business से करियर की शुरुआत की थी. फिल्म 'टॉप गन' से एक्शन हीरो की छवि बनी.
Courtesy: Instagram