किंग खान को क्या खाना सबसे ज्यादा पसंद है?

Credit: Instagram/iamsrk

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के लोग दिवाने हैं. उनके हर स्टाइल को लोग फॉलो करना चाहते है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान को नॉनवेज में क्या खाना सबसे ज्यादा पसंद है? चलिए बताते हैं.

Credit: Instagram/iamsrk

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को नॉनवेज में क्या खाना पसंद है? इसका जिक्र डायरेक्टर फराह खान ने एक इंटरव्यू में किया था.

Credit: Instagram/iamsrk

फराह खान ने बताया था कि शाहरुख खान को केल तंदूरी चिकन खाते देखा है. उन्होंने बताया कि मैंने कभी भी उनको शाहरुख खान को रोटी या चावल खाते नहीं देखा है.

Image Credit: Meta AI

शाहरुख खान के तंदूरी चिकन प्रेम का जिक्र कई बार हुआ है. एक फॉलोअर ने भी किंग खान के साथ मुलाकात की कहानी शेयर की थी. उसमें भी उसने तंदूरी चिकन का जिक्र किया था.

Credit: Instagram/iamsrk

बलवंत धालीवाल नाम के इस फॉलोअर ने बताया था कि जब किंग खान डॉन 2 की शूटिंग के लिए मलेशिया में थे तो हमने उनके और फिल्म क्रू के लिए खाना बनाया था. उनके मेनू में लंच और डिनर के लिए सिर्फ तंदूरी चिकन टिक्का था.

Image Credit: Meta AI

डाइटिशियन रोजाना तंदूरी चिकन खाने के कई फायदे बताते हैं. जैसे बॉडी बिल्डिंग का शौक रखने वाले लोगों के लिए तंदूरी चिकन काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

Image Credit: Meta AI

डाइटिशियन के मुताबिक चिकन प्रोटीन डाइट का बहुत अच्छा  सोर्स है. ये प्रोटीन ग्रोथ फूड होता है, जो बॉडी के विकास के लिए जरूरी होता है.

Image Credit: Meta AI

तंदूरी चिकन से  शरीर में मांसपेशियों की मरम्मत और विकास होता है. अगर तंदूरी चिकन को बिना तेल के या कम तेल में बनाया जाए तो यह खाने के लिए अच्छा विकल्प है.

Image Credit: Meta AI

तंदूरी चिकन बनाने के लिए मैरिनेटेड चिकन को तंदूर में पकाया जाता है. तंदूरी चिकन का स्वाद उसके मसाले की वजह से ही आता है. इसमे धनिया, हल्दी, नींबू का रस , अदरक,  दही, लहसुन और लाल मिर्च जैसे मसाले का इस्तेमाल होता है.

Image Credit: Meta AI