(Photos Credit: Pexels/Meta AI)
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान कई दशक से सिनेमाघरों पर राज कर रहे हैं. खानदानी अमीर होने के साथ-साथ वह बॉलीवुड के भी नवाब कहे जाते हैं.
सैफ अली खान के पास कुबेर के खजाने जितना पैसा है. उनकी कुल संपत्ति के बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.
आइए हम आपको बताते सैफ अली खान के नेट वर्थ के बारे में विस्तार से.
सैफ अली खान को पटौदी का नवाब कहा जाता है. उनके पापा से लेकर दादा तक सभी पुश्तैनी अमीर रह चुके हैं.
पुश्तैनी दौलत के साथ-साथ सैफ अली खान के पास कमाई का सबसे बड़ा जरिया उनकी फिल्में हैं. जिनमें वह कई सालों से काम कर रहे हैं.
सैफ एक फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ तक चार्ज करते हैं. उनके पास हरियाणा में पटौदी पैलेस भी है.
पटौदी पैलेस की कीमत करीब 800 करोड़ है. ये खान परिवार का पुश्तैनी घर है जिसकी शानों-शौकत महलों जैसी है. इसमें कई बड़ी फिल्में भी शूट हो चुकी हैं.
सैफ के कार कलेक्शन में कई गाड़ियां शामिल हैं, जैसे मर्सिडीज-बेंज एस350, ऑडी आर8 स्पाइडर, रेंज रोवर स्पोर्ट, फोर्ड मस्टैंग जीटी 500, बीएमडब्ल्यू 730एलडी और जीप ग्रैंड चेरोकी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ अली खान की नेट वर्थ करीब 1200 करोड़ है. पटौदी पैलेस होने के साथ-साथ सैफ-करीना के पास मुंबई में आलीशान घर भी है. जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है.
करीना कपूर से शादी करने के बाद सैफ की नेट वर्थ करीब डबल हो गई है. दोनों पति-पत्नी की कमाई को साथ मिला दे तो ये 1685 करोड़ के करीब हो जाती है.