सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक रहे हैं, जो अपने टैलेंट के लिए जाने जाते हैं.
एक्टर ने बहुत ही कम समय में स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है.
आज बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का आज 38 वां बर्थडे हैं.
ऐसे में इस खास मौके पर आपको उनके बारे में कुछ रोचक बातें बता रहे हैं, जिनके बारे में शायद ही हर कोई जानता होगा.
सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि वो सिनेमाघरों में चेहरा छिपाकर जाते थे.
जब भी उनकी कोई फिल्म रिलीज होती थी तो वो इसे सिनेमाघर में देखने के लिए जाते थे और पूरे वक्त अपना चेहरा छुपाकर बैठते थे.
सुशांत ने फिल्मों में करियर की शुरू करने से पहले बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया
फिल्म 'धूम 2' में वो ऋतिक रोशन के साथ बतौर बैकग्राउंड डांसर काम करते दिखे थे.
सुशांत सिंह राजपूत अभिनय के साथ-साथ पढ़ाई में भी काफी होशियार थे. मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी.
इसके लिए उन्होंने केवल 3 साल ही पढ़ाई की थी. एक्टिंग में आने के लिए उन्होंने पढ़ाई को छोड़ दिया था.
एक्टर फिजिक्स नेशनल ओलंपियाड के विनर भी रहे. उन्होंने करीब 11 इंजीनियरिंग परीक्षा पास की थी.
सुशांत सिंह राजपूत एस्ट्रोनॉमी में भी काफी इंटरेस्ट रखते थे. उनके पास कई एडवांस टेलीस्कोप थे. इसके जरिए वो अक्सर चांद-सितारे को देखा करते थें.
सुशांत सिंह राजपूत एस्ट्रोनॉमी में भी काफी इंटरेस्ट रखते थे. उनके पास कई एडवांस टेलीस्कोप थे. इसके जरिए वो अक्सर चांद-सितारे को देखा करते थें.