सलमान खान की आखिरी  हिट फिल्म कौन-सी है?

(Photos Credit: Getty)

सलमान खान भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े नामों में से एक है. हर कोई सलमान खान की स्टाइल का दीवाना है.

सलमान खान अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. सलमान खान ने वांटड मूवी से इंडस्ट्री की दिशा ही बदल दी.

अब सलमान खान की सिकंदर मूवी जल्द आने वाली है. सिकंदर ईद से पहले 30 मार्च को रिलीज होगी.

सलमान खान की पिछली कई फिल्में फ्लॉप रही हैं. सलमान की आखिरी हिट फिल्म शायद ही लोगों को याद हो.

सलमान खान की आखिरी हिट फिल्म कौन-सी है? आइए इस पर नजर डालते हैं.

1. सिकंदर से पहले सलमान खान की टाइगर 3 मूवी आई थी. इस फिल्म ने अच्छी कमाई की थी लेकिन इसे सुपरहिट नहीं कहा जा सकता है.

2. उसी साल सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान मूवी आई थी. ये फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप रही थी.

3. बीते सालों में सलमान खान की रेस 3, दबंग 3, राधे, अंतिम जैसी तमाम फिल्मों को दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया है.

4. सलमान खान की टाइगर जिंदा है फिल्म को आखिरी सुपरहिट मूवी कहा जा सकता है. ये मूवी 2017 में आई थी.

5. उसके बाद सलमान खान की भारत ने भी अच्छी कमाई की थी लेकिन टाइगर जिंदा है से आगे नहीं निकल पाई थी. अब सलमान खान की सिकंदर मूवी आ रही है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.