माधुरी दीक्षित का जन्म 15 मई 1967 को मराठी ब्राह्मण शंकर और माता स्नेहलता के घर, मुंबई में हुआ था.
साल 1984 में आयी फिल्म अबोध से माधुरी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात की.
भले ही माधुरी ने अपना एक्टिंग डेब्यू फिल्म अबोध से किया हो, लेकिन उन्हें पहचान दिलाने वाली फिल्म का नाम तेज़ाब है.
साल 1990 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल' के लिए माधुरी को बेस्ट एक्ट्रेस का उनका पहला फिल्मफेयर अवार्ड मिला.
माधुरी एक ट्रेनड क्लासिकल डांसर हैं, इसके अलावा वह डांस के कई फॉर्म परफॉर्म करती हैं.
माधुरी ने फिल्म बेटा के गाने 'धक-धक करने लगा' में अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस दी और वह देश की धड़कन बन गयीं, और इस तरह से माधुरी को नाम मिला धक-धक गर्ल.
माधुरी ऑरेंज कलर को अपना लकी कलर कहती हैं, उनका मनना है उनके जितने भी हिट गानें हैं उसमे उन्होंने यही कलर वेयर किया है.
एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को भारत सरकार द्वारा साल 2008 में पद्म श्री से सम्मानित किया जा चूका है.
माधुरी दीक्षित ने 17 अक्टूबर 1999 में कैलिफोर्निया में डॉ श्रीराम माधव नेने से शादी की. माधुरी दीक्षित को एक्टिंग और डांस के अलावा, खाना बनाने का भी शौक है.