हिंदी सिनेमा के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान का जन्म 8 अक्टूबर 1970 को दिल्ली में हुआ था.
गौरी खान का असली नाम गौरी छिब्बर है. वह दिल्ली में रहने वाले पंजाबी-हिंदू ब्राह्मण सविता और कर्नल रमेश चंद्र छिब्बर की बेटी हैं.
शाहरुख और गौरी की पहली मुलाकात दिल्ली के एक क्लब में हुई थी. उस समय गौरी 14 साल की और शाहरुख 18 साल के थे.
उस वक्त किंग खान बेहद शर्मीले होते थे, जिसके चलते वह कई बार मिलने के बाद गौरी से उनका नंबर मांग पाए थे.
कहा जाता है कि जब गौरी और शाहरुख का अफेयर चलने लगा तो एक वक्त ऐसा भी आया, जब गौरी को शाहरुख की कुछ बातें पसंद नहीं आईं.
दरअसल, शाहरुख काफी ज्यादा पजेसिव थे. वह नहीं चाहते थे कि गौरी दूसरे लोगों के सामने भी बाल खुले रखें.
शाहरुख नहीं चाहते थें कि दूसरे लड़को की नजर गौरी पर पड़े. शाहरुख की इसी आदत से परेशान आकर गौरी ने उन्हें छोड़ दिया और बिना बताए मुंबई आ गई.
इसके बाद शाहरुख भी मुंबई आ गए और बिना कोई पता होने के बाद वह पूरे शहर में हर बीच पर भटकते रहे.
कई दिनों तक तलाश करने के बाद शाहरुख को गौरी मुंबई के अक्सा बीच पर मिलीं और ऐसे मिलीं कि फिर दोनों कभी अलग नहीं हुए.