दिल में छेद लिए पैदा हुईं मधुबाला
मधुबाला का जन्म वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी 1933 को हुआ था.
मधुबाला के बचपन का नाम मुमताज जहां देहलवी था. वे अपने 11 भाई-बहनों में पांचवें नंबर की थीं.
14 साल की उम्र में मधुबाला ने राज कपूर के साथ नील कमल फिल्म में काम किया.
मधुबाला के करियर में सबसे ज्यादा सुपर हिट फिल्में भी दिलीप कुमार और किशोर कुमार के साथ आईं.
1960 के दशक में मधुबाला को एक खतरनाक बीमारी हो गई.
मधुबाला के दिल में छेद था और इस वजह से उनके शरीर में ज्यादा खून बनता था. डॉक्टरों ने भी इस बीमारी के आगे हार मान ली.
23 फरवरी 1969 को 36 बरस की उम्र में मधुबाला ने दम तोड़ दिया.
मधुबाला को बॉलीवुड की मर्लिन मुनरो कहा जाता है.