जब मानुषी ने जीता था मिस वर्ल्ड का खिताब
साल 2017 में 18 नवंबर को मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड बनी थीं.
20 साल की उम्र में मानुषी बनी थीं मिस वर्ल्ड
मानुषी से 17 साल पहले 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने जीता था खिताब
मानुषी ने 107 देशों की सुंदरियों को हराकर मिस वर्ल्ड का खिताब जीता.
मानुषी छिल्लर का पैतृक गांव हरियाणा के झज्जर में है.
मानुषी ने सोनीपत और दिल्ली में पढ़ाई की है.
मानुषी छिल्लर ने मेडिकल की पढ़ाई की है.
खिताब की तैयाारी के लिए मानुषी ने मीठा खाना छोड़ दिया था.
मानुषी सुबह 4 बजे उठकर वर्कआउट करती थीं और उसके बाद कॉलेज भी जाती थीं.
मानुषी फिल्म पृथ्वीराज में एक्टिंग भी कर चुकी हैं.