हॉलीवुड के जाने-माने एक्टर मैथ्यू पेरी 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए. आइए जानते है मैथ्यू पेरी के बचपन से लेकर अब तक का सफर.
मैथ्यू के निधन से इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है. उनके फैंस सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दुख जता रहे हैं.
मैथ्यू का जन्म 19 अगस्त 1969 को हुआ था. 'फ्रेंड्स' स्टार ने बचपन में ही अपने मां-बाप से अलग होने का गम झेला.
मैथ्यू को सिटकॉम वेब सीरीज फ्रेंड्स के लिए जाना जाता है. इस सीरीज में उन्होंने चैंडलर बिंग का किरदार निभाया था.
अपने अभिनय और कॉमेडी से मैथ्यू 90 के दशक के बच्चों के फेवरेट बन गए. मैथ्यू बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ टॉप रैंक के टेनिस खिलाड़ी भी थे.
15 साल की उम्र में कनाडा छोड़ वो लॉस एंजिल्स आ गए थे. यहीं से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की.
मैथ्यू को पहला ब्रेक टीवी सीरीज 'सेकंड चांस' से मिला, लेकिन शौहरत उन्हें 90 के दशक में आई अमेरिकन कॉमेडी सीरीज ' फ्रेंड्स' से मिली थी.
फ्रेंड्स सीरीज 1994 से 2004 तक चली. मैथ्यू पेरी की प्रोफेशनल लाइफ बेहतरीन रही. मगर उनकी पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव रहा.
एक समय ऐसा था की मैथ्यू को विकोडिन की लत लग गई. उन्हें शराब की भी लत गई थी. वो इससे छुटकारा पाना चाहते थे और इसके लिए रिहाब सेंटर गए थे .
मैथ्यू ने खुलासा करते हुए कहा था कि उन्हें इस लत के चलते 'फ्रेंड्स' के सीजन 3 और 6 के बीच तीन साल तक का समय याद नहीं था.