अपनी अदाओं से सबके दिलों में जगह बनाने वाली मीना कुमारी का जन्म 1 अगस्त 1933 को दादर (मुंबई) में हुआ था.
मीना कुमारी का बचपन से लेकर जवानी दुखों से भरा रहा इसलिए इन्हें ट्रेजडी क्वीन भी कहा जाने लगा था. माता-पिता ने उनका नाम महजबीन रखा था.
मीना कुमारी को 1939 मे बतौर बाल कलाकार लेदरफेस फिल्म में काम करने का मौका मिला था.
1952 में मीना कुमारी को बैजू बावरा फिल्म में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म की सफलता के बाद वह बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में सफल हुईं.
अशोक कुमार के साथ मीना कुमारी की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया.
मीना कुमारी को बेहतरीन अभिनय के लिए चार बार फिल्मफेयर में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिल चुका है.
मीना ने फिल्म निर्देशक कमाल अमरोही से शादी की थी, लेकिन शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी. दोनों अलग-अलग रहने लगे.
कमाल अमरोही से अलग होने के बाद मीना धर्मेंद्र के करीब आईं. धर्मेंद्र उस वक्त करियर की शुरुआत कर रहे थे. जब धर्मेंद्र फिल्मी दुनिया में जम गए तो उन्होंने मीना से दूरी बना ली.
मीना की आखिरी फिल्म पाकीजा थी, जिसके रिलीज होने के एक महीने बाद 31 मार्च 1972 को उनका निधन हो गया था.