Photos: PTI
मिथन चक्रवर्ती ने अपने दमदार व्यक्तित्व और अनोखे ऐक्टिंग स्टाइल से न केवल हिंदी, बल्कि अन्य भारतीय भाषाओं के सिनेमा में भी एक बड़ा नाम बनाया है.
अपने लंबे करियर में मिथुन चक्रवर्ती ने न सिर्फ नाम कमाया, बल्कि शोहरत और दौलत भी कमाई.
मिथुन चक्रवर्ती की नेट वर्थ लगभग 50 मिलियन डॉलर (लगभग 370 करोड़ रुपये) है. यह दौलत उनके लंबे और सफल करियर का परिणाम है.
उन्होंने रियल एस्टेट में भी इन्वेस्ट किया है. वह कई फार्महाउस और लग्जरी होटलों सहित कोलकाता, मुंबई और अन्य शहरों में कई प्रॉपर्टीज के मालिक हैं.
लग्जरी गाड़ियों के शौकीन मिथुन दा के पास मर्सिडीज बेंज, फोक्सवागन, फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी महंगी गाड़ियां हैं.
मिथुन दा ने डांस इंडिया डांस जैसे कई रिएलिटी टीवी शो में काम किया है.
उन्होंने अपना खुद का डांस स्कूल खोला जहां वह युवाओं को डांस की ट्रेनिंग देते हैं. ये भी उनकी इनकम का अच्छा स्रोत हैं.
मिथुन चक्रवर्ती एक फूड चेन और एक प्रोडक्शन हाउस के भी मालिक हैं.
बात करें करियर की तो मिथुन ने 1976 में मृणाल सेन की फिल्म 'मृगया' से बॉलीवुड में कदम रखा था.
1982 में आई फिल्म 'डिस्को डांसर' ने मिथुन दा को घर-घर में पहचान दिलाई. यह फिल्म उस समय की सबसे बड़ी हिट रही थी और वह रातोरात सुपरस्टार बन गए थे.