people walking on train station during daytime
image

 फिल्मों से पहले इन सीरियल्स में काम कर चुकी हैं मृणाल ठाकुर

gnttv com logo
image

मृणाल ठाकुर का जन्म 1 अगस्त 1992 में महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था. मृणाल ने किशनचंद चेलाराम कॉलेज से मास मीडिया की पढ़ाई की है.

gnttv com logo

-------------------------------------

image
gnttv com logo

-------------------------------------

मृणाल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में पहले सीरियल 'मुझसे कुछ कहती ये खामोशियां' से किया था.

image

-------------------------------------

इस सीरियल के बाद एक्ट्रेस ने कुमकुम भाग्य में बुलबुल का किरदार निभाया था. बता दें कि इस किरदार के लिए दर्शकों ने एक्ट्रेस को काफी ज्यादा पसंद किया गया था.

image

-------------------------------------

इस सीरियल ने उन्हें अच्छी खासी पहचान दिलाई और यहीं से वो फिल्म डायरेक्टर्स की नजर में आने लगीं.

image

इसके बाद एक्ट्रेस के पांव जमीन में नहीं लगे. एक के बाद एक एक्ट्रेस सक्सेस की सीढी चढ़ने लगीं.  

-------------------------------------

image

मृणाल ठाकुर ने छोटे पर्दे पर हिंदी सीरियल में काम करने के साथ ही मराठी सीरियल्स में भी काम किया.

-------------------------------------

image

मृणाल ठाकुर ने साल 2016 में शरद चंद्र त्रिपाठी के साथ नच बलिए में भी हिस्सा लिया था.

-------------------------------------

image

साल 2018 में मृणाल ने फिल्म 'लव सोनिया' साइन किया. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था.

-------------------------------------

image

इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस को साल 2019 में सुपर 30 और बाटला हाउस में काम करने का मौका मिला. साल 2021 में शाहिद कपूर संग फिल्म जर्सी के मुख्य भूमिका में नजर आई थीं.

-------------------------------------

image

इसके बाद मृणाल एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. 2020 में घोस्ट स्टोरी, साल 2021 में तूफान, टॉलीवुड की फिल्म सीता रामम में मृणाल लीड किरदार में नजर आई हैं.

-------------------------------------