फिल्मों से पहले इन सीरियल्स में काम कर चुकी हैं मृणाल ठाकुर

मृणाल ठाकुर का जन्म 1 अगस्त 1992 में महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था. मृणाल ने किशनचंद चेलाराम कॉलेज से मास मीडिया की पढ़ाई की है.

-------------------------------------

-------------------------------------

मृणाल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में पहले सीरियल 'मुझसे कुछ कहती ये खामोशियां' से किया था.

-------------------------------------

इस सीरियल के बाद एक्ट्रेस ने कुमकुम भाग्य में बुलबुल का किरदार निभाया था. बता दें कि इस किरदार के लिए दर्शकों ने एक्ट्रेस को काफी ज्यादा पसंद किया गया था.

-------------------------------------

इस सीरियल ने उन्हें अच्छी खासी पहचान दिलाई और यहीं से वो फिल्म डायरेक्टर्स की नजर में आने लगीं.

इसके बाद एक्ट्रेस के पांव जमीन में नहीं लगे. एक के बाद एक एक्ट्रेस सक्सेस की सीढी चढ़ने लगीं.  

-------------------------------------

मृणाल ठाकुर ने छोटे पर्दे पर हिंदी सीरियल में काम करने के साथ ही मराठी सीरियल्स में भी काम किया.

-------------------------------------

मृणाल ठाकुर ने साल 2016 में शरद चंद्र त्रिपाठी के साथ नच बलिए में भी हिस्सा लिया था.

-------------------------------------

साल 2018 में मृणाल ने फिल्म 'लव सोनिया' साइन किया. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था.

-------------------------------------

इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस को साल 2019 में सुपर 30 और बाटला हाउस में काम करने का मौका मिला. साल 2021 में शाहिद कपूर संग फिल्म जर्सी के मुख्य भूमिका में नजर आई थीं.

-------------------------------------

इसके बाद मृणाल एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. 2020 में घोस्ट स्टोरी, साल 2021 में तूफान, टॉलीवुड की फिल्म सीता रामम में मृणाल लीड किरदार में नजर आई हैं.

-------------------------------------