बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस का जन्म एक जून 1929 को कोलकाता में हुआ था. 6 साल की उम्र में उन्होंने एक्टिंग शुरू कर दी थी.
Courtesy: Wikipedia
नरगिस का असली नाम फातिमा राशिद था. उनकी मां ने फिल्म क्रेडिट में उनका नाम बेबी नरगिस रखा था.
Courtesy: Wikipedia
नरगिस जब 28 साल की थी तो उनका नाम अकादमी पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया था. उन्होंने 'मदर इंडिया' में राधा का किरदार निभाया था.
Courtesy: Wikipedia
साल 1958 में नरगिस को 'मदर इंडिया' फिल्म में एक्टिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था.
Courtesy: Wikipedia
नरगिस ने आवारा, बरसात, काला बाजार, श्री 420, जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया.
Courtesy: Wikipedia
बॉलीवुड के शो मैन राज कपूर के साथ नरगिस के रिलेशनशिप की भी खूब चर्चा हुई. 9 साल तक डेट करने के बाद दोनों अलग हो गए.
Courtesy: Wikipedia
सुनील दत्त और नरगिस की लव स्टोरी एक फिल्म के सेट पर शुरू हुई थी. उन्होंने एक्ट्रेस को आग में जलने से बचाया था.
नरगिस की शादी 11 मार्च 1985 को हुई थी. सुनील दत्त ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने कार में प्रपोज किया था.
शादी के बाद नरगिस ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया. उस वक्त उनका एक्टिंग करियर पीक पर था.
Courtesy: Wikipedia
नरगिस और सुनील दत्त के तीन बच्चे हैं. संजय दत्त उनके बेटे हैं. जबकि नम्रता दत्त और प्रिया दत्त उनकी बेटी का नाम है.
संजय दत्त की पहली फिल्म 'रॉकी' की रिलीज से 4 दिन पहले 3 मई 1981 को नरगिस का निधन हो गया.