बेहद ही दिलकश हैं नयनतारा की अदाएं
पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं नयनतारा
नयनतारा आज 18 नवंबर को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं
प्रोड्यूसर विग्नेश शिवन संग शादी के बाद सेरोगसी से दो जुड़वा बच्चों की मां बन गई हैं
प्रभु देवा के प्यार में बेहद दीवानी थीं नयनतारा
प्रभुदेवा को पाने के लिए पत्नी को रिश्वत में देने चली थीं करोड़ों रुपये
नानुम राउडी के सेट पर हुई थी शिवन-नयनतारा की पहली मुलाकात
6 साल तक एक-दूसरे को किया डेट फिर की शादी
साउथ सिनेमा में लेडी सुपरस्टार के नाम से हैं मशहूर