नुसरत भरूचा का फिल्मी सफर नहीं था आसान

नुसरत भरूचा का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने कम वक्त में फिल्मी दुनिया में ऊंचा मुकाम हासिल किया है.

वो खुद को बेहतरीन अदाकारा के तौर पर इंडस्ट्री में स्थापित कर चुकी हैं.

नुसरत ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी और आज उनके प्रशंसक दुनियाभर में मौजूद हैं.

नुसरत ने 2002 में टीवी शो 'किट्टी पार्टी' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, इससे उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली.

इसके बाद उन्होंने 2006 में 'जय संतोषी मां' से बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत की, लेकिन इस फिल्म से भी नुसरत को कुछ खास पहचान नहीं मिली.

उनकी एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप रहीं, लेकिन उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी और कई ब्लॉकबस्टर फिल्में भी दीं, जिसकी वजह से नुसरत आज करोड़ों की मालकिन हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुसरत 58 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं. वह एक फिल्म के लिए निर्माताओं से 3 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं.

नुसरत की एक महीने की कमाई 35 लाख रुपये तक है, वहीं उनकी सालाना आया 3 करोड़ से अधिक है.

नुसरत की कमाई सिर्फ फिल्मों से ही नहीं, बल्कि विज्ञापन और मॉडलिंग से भी होती है.