कभी मात्र 11 रुपए में जगराते में गाती थीं ऋचा शर्मा

बॉलीवुड फिल्मों में आवाज का जादू चलाने वाली सिंगर ऋचा शर्मा का जन्म 29 अगस्त 1974 में फरीदाबाद में हुआ था.

-------------------------------------

बॉलीवुड में अपनी सुरीली आवाज से पहचान बनाने वाली ऋचा शर्मा अपनी मेहनत और लगन के कारण आज लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं.

-------------------------------------

ऋचा के पिता स्वर्गीय पंडित दयाशंकर प्रसिद्ध कथावाचक व शास्त्रीय गायक थे. जिनकी प्रेरणा से ऋचा ने संगीत की शिक्षा ली.

-------------------------------------

ऋचा को बचपन से ही गाना गाने के शौक था. उन्होंने 8 साल की उम्र से ही जागरण में जाकर गाने गाना शुरू कर दिया था.

-------------------------------------

जागरण में गाने के लिए उन्हें पहली बार 11 रुपये मिले थे, ऋचा ने कई बार बताया है कि उन्होंने अपने पहले 11 रुपयों को आज भी संभाल कर रखा हुआ है.

-------------------------------------

1995 में ऋचा मुंबई के एक कार्यक्रम में माता के भजन गाने गई थीं. वहां किसी की उन पर नजर पड़ी और उन्हें फिल्म 'सलमा पे दिल आ गया' में गाने का मौका मिल गया.

-------------------------------------

इसके बाद ऋचा का बॉलीवुड में बतौर प्लेबैक सिंगर करियर सरपट दौड़ने लगा. ऋचा ने कई हिट फिल्मों में बेहतरीन गाना गाया है.  

-------------------------------------

ऋचा एक बड़ी स्टार जरूर बन गई हैं, लेकिन वो अपने संघर्ष को आज भी याद रखती हैं.

-------------------------------------