साउथ की मशहूर अभिनेत्री पद्मिनी का जन्मदिन 12 जून, 1932 को तिरुवनन्तपुरम में हुआ था.
पद्मिनी को शायद आप नहीं जानते होंगे, लेकिन एक दौर था जब वो एक सफल एक्ट्रेस थीं, पद्मिनी की गिनती हिन्दी सिनेमा में काम करने वाली पहली अभिनेत्रियों में होती थी.
पद्मिनी ने मेरा नाम जोकर है, जिस देश में गंगा बहती है, जैसी फिल्मों में काम किया. बता दें कि पद्मिनी भरतनाट्यम डांसर थीं.
पद्मिनी उस दौर में हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलायलम और रशियन भाषा की फिल्मों में काम किया था. भारत से लेकर अमेरिका तक उन्होंने अपने नृत्य का डंका पीटा.
भारतीय सिनेमा में कभी अपनी छाप छोड़ने वाली पद्मिनी की प्रतिभा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अमेरिका में अपना सबसे बड़ा नृत्यकला केंद्र खोला था.
तिरूवन्तपुरम के पूजाप्परा में थंकअप्पन पिल्लई और सरस्वती अम्मा की दूसरी बेटी के रूप में जन्मी पद्मिनी ने 1948 में फिल्मी जगत में कदम रखा.
पद्मिनी की दो बहनें थीं, ललिता और रागिनी. तीनों ही भरतनाट्यम और कथकली डांसर थीं. ऐसे में इन बहनों की जोड़ी त्रावणकोर सिस्टर्स के नाम से पॉपुलर हुई थी.
पद्मिनी ने दक्षिण भारत और उत्तर भारत के जबरदस्त कलाकारों के साथ काम किया. वर्ष 1989 में इन्होंने एक फिल्म ‘मोहब्बत का पैगाम’ का निर्देशन भी किया था.
पद्मिनी उन दिनों इतनी पॉपुलर हुई थीं कि 1962 में भारत-चीन के युद्ध के दौरान पद्मिनी बहनों संग आर्मी कैंप में जाया करती थीं.
पद्मिनी आर्मी कैंप में जाकर सेना के जवानों का हौंसला बढ़ाती थीं और वहां पर डांस परफॉर्मेंस भी दिया करती थीं, उनकी परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुआ करती थी.
इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पार्टी के टिकट से 1966 और 1971 में लोकसभा का चुनाव लड़ा था.